ऐजोल: कोरोना वायरस ने अब धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। मिजोरम में एक पादरी को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगा है। यह पादरी नीदरलैंड की यात्रा करके मिजोरम आया था। इससे पहले म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक 23 साल की युवती को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त महिला लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची थी और उसके बाद कोलकाता हुए वाया अगरतला इम्फाल पहुंची थी।
कोलकाता में हुई थी युवती को बुखार की शिकायत
मणिपुर की जिस युवती में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके घर के आसपास सचल दस्ते लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहे थे। बता दें कि यह युवती लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची थी और अगले विमान से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी। कोलकाता में उसे बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। इसके बाद वह विमान के जरिए अगरतला होते हुए 21 मार्च को इम्फाल पहुंची थी। यह मामला सामने आने के बाद मणिपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं, मिजोरम का मामला सामने आने के बाद पूर्वोत्तर में भी चिंताएं बढ़ गई हैं।
लॉकडाउन से नागालैंड में सड़कें वीरान
पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य नागालैंड की राजधानी कोहिमा में बुधवार को सड़कें वीरान रहीं। जरूरी सामान खरीद रहे लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग घरों में ही हैं और वाहन सड़कों से नदारद रहे। आवश्यक सामान एवं दवाइयां खरीदने के लिए बाहर निकल रहे लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलों में अहम स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निजी वाहनों को रोक रहे हैं और उनके बाहर निकालने की वजह की पुष्टि करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)