भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 9,90,075 हो गई। वहीं, 65 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 6,630 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 1,319 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 9,72,710 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, और ऐक्टिव मामलों की संख्या 10,682 रह गई है। संक्रमण के नए मामलों में से सबसे अधिक 372 मामले खुर्दा में सामने आए। भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आता है। इसके बाद कटक से 147 मामले हैं।
खुर्दा में संक्रमण से 20 लोगों की मौत
कोरापुट में कोई नया मामला सामने नहीं आया, जबकि बाकी जिलों में संक्रमण के नए मामले दहाई की संख्या में हैं। खुर्दा में सबसे अधिक 20 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि कटक में 12 और नयागढ़ में 6 लोगों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 1.67 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.19 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 1.84 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगे हैं। सरकारी स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि ओडिशा में 15 अगस्त से सभी 30 जिलों में RT-PCR जांच प्रयोगशालाएं होंगी। अभी 14 जिलों में ये प्रयोगशालाएं हैं।
कटक के अस्पताल से भागा मरीज
मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में 3,000 से अधिक बिस्तरों को तैयार रखा गया है और बच्चों के इलाज के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया है। इस बीच कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कोविड वॉर्ड से 55 वर्षीय एक कोविड मरीज भाग गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कटक शहर के साथ ही कटक ग्रामीण पुलिस ने जिले के महंग इलाके के रहने वाले इस मरीज को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया है।
ICU में भर्ती कराया गया था मरीज
मंगलबाग के पुलिस इंस्पेक्टर अमिताव मोहपात्र ने कहा, ‘हमें आज सुबह घटना के बारे में अस्पताल से लिखित शिकायत मिली और अस्पताल की CCTV फुटेज से पता चला कि मरीज मंगलवार रात को तड़के करीब 3 बजे चौथे कोविड वार्ड से भाग गया।’ परिवार के सूत्रों ने बताया कि इस शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे ICU में भर्ती कराया गया। परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है।