Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujarat Coronavirus Updates: गुजरात में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 82 संक्रमित

Gujarat Coronavirus Updates: गुजरात में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 82 संक्रमित

राज्य की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि 8 नए मरीजों में से 4 दूसरे राज्य की यात्रा करके लौटे हैं जबकि बाकी के 3 का स्थानीय संक्रमण का मामला है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 01, 2020 11:52 IST
Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Coronavirus Updates Gujarat, COVID-19 Updates
गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के साथ ही अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82 तक पहुंच गई है। PTI Representational

अहमदाबाद: पूरे देश के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के साथ ही अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82 तक पहुंच गई है। राज्य की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी नए मामले अहमदाबाद के हैं और भारत में इस शहर को कोविड-19 से बेहद प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में से एक घोषित कर दिया गया है।

राज्य में स्थानीय संक्रमण का मामला 41 तक पहुंचा

राज्य की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि 8 नए मरीजों में से 4 दूसरे राज्य की यात्रा करके लौटे हैं जबकि बाकी के 3 का स्थानीय संक्रमण का मामला है। वहीं, एक व्यक्ति ने हाल ही में विदेश की यात्रा की थी। इसके साथ ही राज्य में स्थानीय संक्रमण के मामले 41 तक पहुंच गए हैं और विदेशों की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 33 है। इसके अलावा 8 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों की यात्रा की थी। 

गुजरात में 6 लोगों की जान ले चुका है वायरस
अधिकारी ने बताया कि गुजरात में अब तक 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 6 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है और 66 की हालत स्थिर है जबकि 3 वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि गुजरात देश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है और अहमदाबाद में मामलों की बढ़ती संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। हालांकि 6 लोगों का ठीक हो जाना चिकित्माकर्मियों के साथ-साथ मरीजों के लिए भी राहत की खबर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement