रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 3162 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,940 हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वायरस के संक्रमण के चलते 11 मरीजों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही सूबे में कोविड1-9 के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4061 हो गया।
दुर्ग से सबसे ज्यादा 1198 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्य में शनिवार को 71 लोगों को वायरस के संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 440 लोगों ने गृह पृथकवास पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 3162 नए मामलों में से रायपुर जिले से 796, दुर्ग से 1128, राजनांदगांव से 222, बालोद से 77, बेमेतरा से 124, कबीरधाम से 31, धमतरी से 34, बलौदाबाजार से 53, महासमुंद से 92, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 137, रायगढ़ से 37, कोरबा से 52, जांजगीर-चांपा से 24, मुंगेली से नौ, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 15, सरगुजा से 83, कोरिया से 49, सूरजपुर से 54 और बलरामपुर से तीन मामले सामने आए हैं।
राज्य में 17,836 मरीज उपचाराधीन
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा जशपुर से 51, बस्तर से 20, कोंडागांव से 24, दंतेवाड़ा से नौ, सुकमा से एक, कांकेर से 21, नारायणपुर से चार और अन्य राज्य से एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,37,940 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,16,043 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 17,836 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 4061 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रायपुर जिले में सबसे अधिक 62,840 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 870 लोगों की मौत हुई है।