नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गुरुवार सुबह तक भारत में 5 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है। ICMR ने कहा कि 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक 485172 लोगों के 500542 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है, जिनमें से 21797 पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 21393 बताई गई है। इस संक्रमण के चलते देश में 681 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
एक शख्स ने पूरे शहर को बना दिया हॉटस्पॉट, नागपुर के अब्दुल ने बीमारी छिपाई, 200 की जान पर बन आई
4257 लोगों ने दी संक्रमण को मात
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 21393 लोगों में से 4257 ठीक भी हो चुके हैं। राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा 5652 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। 2407 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, 2248 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे, 1890 मामलों के साथ राजस्थान चौथे, 1629 मामलों के साथ तमिलनाडु पांचवें, 1592 मामलों के साथ मध्य प्रदेश छठे और 1449 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश सातवें स्थान पर है।
महाराष्ट्र में गईं सबसे ज्यादा जानें
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की अच्छी तादाद एक शुभ संकेत है, लेकिन कुछ जगहों पर मृतकों की संख्या परेशान करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 681 था। हालांकि महाराष्ट्र समेत देश के कुछ अन्य इलाकों में जान गंवाने की दर ज्यादा है। अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहां यह वायरस 269 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।