Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए 1409 मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 21,393

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए 1409 मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 21,393

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1409 मामले सामने आए हैं । नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,393 हो गए है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 23, 2020 17:09 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पिछले 24 घंटे में सामने आए 1409 मरीज

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 1409 मामले सामने आए हैं । नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,393 हो गए है। इन मामलों में से 16,454 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं, कल ही 388 अतिरिक्त मरीज़ ठीक हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।

इससे पहले MHA की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं,शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट,ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सी.के.मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च को हमने पूरे देश में 14,915 टेस्ट किए थे, 22अप्रैल को हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। ये 30 दिनों में 33गुना हैं। पर हमें ये पता है कि ये काफी नहीं है और हमें लगातार आगे बढ़ना है और देश में टेस्टिंग को बढ़ाना है। उन्होंने आगे कहा कि हम लगभग उसी जगह पर हैं जहां हम एक महीने पहले थे, मतलब स्थिति अभी बहुत बिगड़ी नहीं है। एक महीने पहले जो लोग टेस्ट हो रहे थे उनका लगभग 4-4.5 प्रतिशत पॉजिटिव निकले थे और अभी भी लगभग यही स्थिति है।

देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement