Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोनावायरस: मुंबई में चीन से लौटे 2 लोगों को निगरानी में रखा गया, सर्दी-जुकाम के हैं लक्षण

कोरोनावायरस: मुंबई में चीन से लौटे 2 लोगों को निगरानी में रखा गया, सर्दी-जुकाम के हैं लक्षण

चीन से लौटे 2 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते मेडिकल निगरानी में रखा गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 24, 2020 14:38 IST
Coronavirus, Coronavirus Mumbai, Coronavirus Symptoms, Coronavirus India
Coronavirus: Two who returned from China under watch in Mumbai, special ward set up | AP

मुंबई: चीन से लौटे 2 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते मेडिकल निगरानी में रखा गया है। दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह देखते हुए BMC ने चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में एक अलग वार्ड बना दिया है। बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केस्कर ने बताया, ‘ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है जिनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है।’

‘सर्दी-जुकाम जैसे हैं लक्षण’

केस्कर ने बताया कि निकाय के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन से मुंबई आए 2 लोगों को निगरानी में रखा है। उन्हें हल्का जुकाम है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं। निगरानी में रखे गए दोनों व्यक्तियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नियुक्त डाक्टरों से कहा गया है कि चीन से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोरोनावायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें इस वार्ड में भेज दिया जाए। सभी डॉक्टरों को भी इस तरह के लक्षण वाले लोगों को वार्ड में भेजने की हिदायत दी गई है।

‘सरकार ने दिए दिशा-निर्देश’
कस्तूरबा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है। चीन में जिस वायरस से संक्रमित होकर लोगों की जान जा रही है, वह इससे अलग किस्म का है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया। कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, हांफना आदि लक्षण नजर आते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement