नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2573 मामले सामने आने के साथ ही 83 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रमण के अबतक कुल 42,836 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 11762 मरीज अबतक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देशभर में अबतक कुल 1389 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण की रिकवरी रेट 27 फीसदी से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 1074 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारियों में ऐसा पाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं और प्रतिबंधों में ढील देने पर इस बीमारी के फैलने की संभावना तेजी से बढ़ जाती है।
देश में हर रोज 74 हजार से ज्यादा परीक्षण हो रहे है
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को कहा कि नोवेल कोरोनावायरस के अब तक 11 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। मीडिया को दिए गए बयान में देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्था ने कहा,"4 मई सुबह 9 बजे तक कुल 1,107,233 सैंपल की जांच की गई है।"
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "हमारे आंकड़े आईसीएमआर से मेल कर रहे हैं।" इसके अतिरिक्त प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट किया,"देश ने 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 की जांच की है। देश में हर रोज 74,000 जांच हो रही है।"
इससे पहले पीआईबी ने कहा था कि आईसीएमआर ने 10 लाख सैंपल की जांच के बेंचमार्क को पार कर लिया है, जिसे दुनिया के चंद देशों ने किया है। एक ट्वीट में कहा गया, "3 मई तक सिर्फ कुछ देशों ने दस लाख जांच को पार किया है। इसमें भारत, अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, तुर्की व इटली शामिल हैं।"