Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में तीन विमान भेजे जाएंगे

Coronavirus: ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में तीन विमान भेजे जाएंगे

कोरोना वायरस से बुरी तरह त्रस्त ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में तीन विमानों को ईरान भेजा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज यह जानकारी दी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2020 16:21 IST
Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry- India TV Hindi
Image Source : ANI Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बुरी तरह त्रस्त ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में तीन विमानों को ईरान भेजा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज यह जानकारी दी गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह बताया गया है कि देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, हमारे पास एक लाख टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं, अतिरिक्त टेस्टिंग किट्स की खरीद प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर कर रहा है। कोरोना वायरस को अलग करना मुश्किल है; टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे।' 

उन्होंने बताया, 'इसका किसी भी सामुदायिक स्तर पर फैलने का कोई उदाहरण नहीं मिला है, इसका फैलाव केवल स्थानीय स्तर पर है; इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है: स्वास्थ्य मंत्रालय। हालांकि, फ्लू गर्मियों में सामान्य बात नहीं है, लेकिन इसको लेकर कोई अध्ययन या सबूत नहीं है कि उच्च तापमान कोरोना वायरस को खत्म करने में मददगार हो सकता है।'

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement