नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब अपने तीसरे चरण में पहुंच गया है। देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है, जिसमें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को शामिल किया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दी जा रही वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में और निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर 250 रुपये में उपलब्ध है।
बता दें कि कोरोना वायरस की तेज रफ्तार दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ा रही है। आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अब 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अपना हेल्थ सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा। इससे पहले तक इस आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ उठाने के लिए पूर्व से मौजूद बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाना होता था।
फिलहाल भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 22 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं ऐसे समय में राष्ट्रव्यापी कोविड -19 टीकाकरण अभियान के चरण -3 की शुरुआत हो रही है। बता दें कि 16 जनवरी को शुरू हुए कोविड -19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कोविड-19 ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य आवश्यक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कवर किया गया था। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया गया।