नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग में जोरदार बढ़ोतरी हुई है और शायद यही वजह है कि रोजाना नए कोरोना वायरस मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में स्पेन से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1.27 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं। देश में अबतक कुल 36.11 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 173763 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें अबतक 82370 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में अमेरिका और रूस सबसे आगे हैं, अमेरिका में अबतक 1.68 करोड़ से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं जबकि रूस में भी यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर चुका है। इनके अलावा ब्रिटेन में 40 लाख से ज्यादा, इटली में 37 लाख से ज्यादा और जर्मनी में 39 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं। इस लिस्ट में भारत ने इटली को पीछे किया है और छठे स्थान पर पहुंचा है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस टेस्ट की वजह से नए कोरोना मामले तेजी से सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7964 नए मामले भी आए हैं जिसकी वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 173763 हो गई है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 265 लोगों की जान भी गई है और यह एक दिन में सबसे अधिक मौते हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 4971 हो गई है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस का डेथ रेट अभी भी 3 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है।