भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बतौर मुख्यमंत्री अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे एक पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव आने से वहां पर मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। भोपाल कलेक्टर की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सभी पत्रकारों और अन्य लोगों को निर्देश दिया है कि वे अपने घर पर ही बने रहें। पत्रकारों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। जिस पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है, उसका टेस्ट उसकी बेटी को कोरना वायरस की पुष्टि के बाद किया गया था।
कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र दिया था और त्यागपत्र देने से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें भोपाल के सभी नामी पत्रकार मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के अलावा कई और लोग भी पहुंचे हुए थे और उन्हें भी भोपाल कलेक्टर ने क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है। इस खबर के आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अबतक कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं, बुधवार सुबह ही मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 5 नए मामले सामने आए हैं जिनमें एक व्यक्ति उज्जैन का रहने वाला है और बाकी 4 इंदौर के रहने वाले हैं।