Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई में 3 हजार के पार पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 232 की मौत

मुंबई में 3 हजार के पार पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 232 की मौत

सोमवार को संक्रमण के 155 नए मामले सामने आने के साथ ही मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,000 के पार पहुंच गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 21, 2020 10:46 IST
Mumbai Coronavirus, Mumbai Coronavirus Updates, Mumbai Coronavirus Cases- India TV Hindi
सिर्फ 4 दिनों के अंदर संक्रमण के 1000 नए मामले सामने आने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। PTI Representational

मुंबई: कोरोना वायरस का कहर झेल रही महराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं। सोमवार को संक्रमण के 155 नए मामले सामने आने के साथ ही मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,000 के पार पहुंच गए। वहीं, बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (BMC) मुताबिक, 7 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 138 हो गई है। इस बीच, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

संक्रमण से जान गंवा चुके हैं 232 लोग

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से सोमवार को राज्य में 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी के 24/7 आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के 2 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई में अब तक कोविड-19 के कुल 3,090 मामले सामने आए हैं। सिर्फ 4 दिनों के अंदर संक्रमण के 1000 नए मामले सामने आने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। 

मुंबई के 84 मरीज हुए ठीक, मिली छुट्टी
बीएमसी ने कहा कि 84 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। कुल 394 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मरने वाले सात लोगों में से 6 पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।' मामले बढ़ने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए बीएमसी ने कहा कि विभिन्न प्रयोगशालाओं में 14-17 अप्रैल के बीच 137 लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई और सोमवार को इनकी जानकारी मिलने के बाद इन्हें तालिका में जोड़ा गया। 

पुणे में भी सामने आए 65 नए मामले
वहीं, बीएमसी ने कहा कि कस्तूरबा अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से अनुमति लेने की प्रक्रिया में है। इस बीच, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि पुणे में कोविड-19 के नए 65 नए मामले सामने आने के साथ शहर में इसकी कुल संख्या बढ़ कर 734 हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement