Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के BJP कार्यालय में Coronavirus की दस्तक, पार्टी पदाधिकारी सहित 80 लोगों की हुई कोरोना जांच

बिहार के BJP कार्यालय में Coronavirus की दस्तक, पार्टी पदाधिकारी सहित 80 लोगों की हुई कोरोना जांच

बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 14, 2020 15:17 IST
Bihar BJP Office- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Bihar BJP Office

पटना: बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इस बीच, कोरोना की दस्तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बताया कि करीब 80 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी सहित कई स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य लोग भी हैं।

उन्होंने कहा, "इनमें से 18 या 20 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। इसमें पार्टी के सिर्फ 4 लोग ही भाजपा के पदाधिकारी हैं। सभी लोग आईसोलेशन में होम क्वारंटीन होकर सुरक्षित है।"

आनंद ने आगे कहा कि भाजपा सामाजिक या सार्वजनिक तौर पर कोई कार्यक्रम पहले से ही नहीं कर रही है। घर बैठे ही हमारा लोगों से वर्चुअल या अनलाइन संवाद अभियान होता है। उन्होंने सभी से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करें और घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement