नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने प्रचंड रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश सहित तकरीबन सभी राज्यों का बुरा हाला है। ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसबीच विभिन्न राज्यों व केंद्र सरकार की कोरोना की इस दूसरी लहर पर ब्रेक लगाने के लिए क्या रणनीति हैं और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न सरकारों ने क्या प्लान बनाया है, इसको लेकर आज इंडिया टीवी पर डिजिटल स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन डिजिटल स्वास्थ्य सम्मेलन में न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि विभिन्न राज्य सरकारों को नुमाइंदे अपने प्रदेशों के बारे में कोरोना के खिलाफ जंग के बारे में जानकारी देंगे।
24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हुई। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है।
दिल्ली में सख्त पाबंदियों की घोषणाराष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शनिवार को सख्त पाबंदियों की घोषणा की। मेट्रो, डीटीसी एवं क्लस्टर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी कॉलेज, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, शैक्षणिक मार्गदर्शन के वास्ते शिक्षकों द्वारा 11वीं-12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाने की अनुमति प्रदान की गई है। डीडीएमए ने कहा कि महाराष्ट्र से विमान के जरिए दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी होगा और नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिवसीय पृथक-वास में रहना होगा।
खट्टर बोले- लॉकडाउन समाधान नहीं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को शहर के दौरे पर कहा कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर महामारी है और हमें इससे बचने के लिए स्वयं भी जागरूक होने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, बल्कि हम जागरूक रहकर, मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी का पालन करके इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कुछ गंभीर आर्थिक परिणाम भी होते हैं और पिछले वर्ष हम लोग उन्हें भुगत भी चुके हैं।
गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित करने का निर्णय किया। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भाजपा, कांग्रेस, आप समेत मुख्य राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों के आग्रह पर चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। एसईसी ने कहा, "महामारी के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव टालने का फैसला किया है।"