![Coronavirus revovery Rate in India near 77 percent](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है लेकिन सरकार की तरफ से लॉकडाउन की शर्तों में लगातार ढील दी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 78512 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक केस है। इन मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 36.21 लाख के पार हो गया है। दुनियाभर में अब भारत में ही रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले देखने को मिल रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील में भी एक दिन में इतने मामले नहीं आ रहे जितने भारत में आ रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 971 लोगों की जान गई है। अबतक पूरे देश में इस वायरस की वजह से 64469 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.78 प्रतिशत तक आ गई है।
हालांकि कोरोना वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 60868 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 2774801 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो लगभग 7.85 लाख एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.42 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4.23 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। रविवार को देशभर में 846278 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.53 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.77 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 61.73 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.87 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 38.62 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.20 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.90 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।