नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के केस तो बढ़ रहे हैं लेकिन संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भारत में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30152 हो गई है और देश में कुल कोरोना वायरस मामले 85940 हैं। यानि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोग अब 35 प्रतिशत से ज्यादा हो गए हैं जो दुनिया के कई देशों के मुकाबले काफी बेहतर रिकवरी रेट है।
देश में कोरोना की मृत्यु दर की बात करें तो वह 3.20 प्रतिशत है, अबतक कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 2752 लोगों की जान गई है। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में हुई हैं। इन्हीं राज्यों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा है अन्य राज्यों में मृत्यु दर बहुत ही कम है।
भारत में अब कोरोना वायरस के मरीज की पहचान के लिए टेस्टिंग में जोरदार इजाफा हुआ है। रोजाना लगभग हजार टेस्ट हो रहे हैं और देश में कोरोना वायरस की कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 21.3 लाख को पार कर गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार 16 मई सुबह 9 बजे तक देश में कुल 3134277 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शनिवार सुबह 9 बजे तक देश में 94325 कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों में भारत 7वें स्थान पर है। अमेरिका में अबतक सबसे ज्यादा 1.10 करोड़ लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है वहीं दूसरे नंबर पर 64.13 लाख टेस्ट के साथ रूस है। जर्मनी में अबतक 31.47 लाख कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं और चौथे नंबर पर 28.75 टेस्ट के साथ इटली, पांचवें पर 24.67 लाख टेस्ट के साथ स्पेन, छठे पर 23.53 लाख टेस्ट के साथ ब्रिटेन और सातवें पर 21.34 लाख टेस्ट के साथ भारत है।