Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा मामले आए, 1038 मरीजों की मौत

देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा मामले आए, 1038 मरीजों की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,038 मरीजों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 15, 2021 11:14 IST
देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा मामले आए, 1038 मरीजों की मौत
Image Source : PTI देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा मामले आए, 1038 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के  2,00,739 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,038 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 हो गई है जबकि मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,73,123 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, ये नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। 

संक्रमण के मामलों में लगातार 36वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,29,564 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 14 अप्रैल तक 26,20,03,415 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,84,549 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail