Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: राजस्थान में 80 नये मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 463 हुई

Coronavirus: राजस्थान में 80 नये मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 463 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 80 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 463 पहुंच गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘ आज सामने आए 80 नये मामलों में 28 संक्रमित जयपुर के विभिन्न इलाकों के हैं।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : April 09, 2020 23:04 IST
Coronavirus: राजस्थान में  80 नये मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 463 हुई
Image Source : PTI Coronavirus: राजस्थान में  80 नये मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 463 हुई 

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 80 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 463 पहुंच गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘ आज सामने आए 80 नये मामलों में 28 संक्रमित जयपुर के विभिन्न इलाकों के हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राजधानी जयपुर के 28 संक्रमित मरीजों में से पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, राजगंज में 4,सुभाषचौक-माणकचौक-सुहारो का मोहल्ला, राजपार्क में 1-1 संक्रमित मरीज शामिल है।’’

 सिंह ने बताया, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक और मामला सामने आया है। जोधपुर में 76 साल के एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार दोपहर को मौत हो गयी। उनमें वायरस से संक्रमण के लक्षण थे। वहीं जोधपुर में सर्वेक्षण के काम में लगे एक डाक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जोधपुर में सर्वे के दौरान 74 साल के एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिनकी बृहस्पतिवार दोपहर मौत हो गयी। बाद में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई।’’ 

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत का आंकड़ा सात हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में मौत की वजह सह रुग्णता (अन्य गंभीर बीमारियों) है। वहीं जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में घर-घर सर्वेक्षण कर रहा 34 साल का एक चिकित्सक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार बढ़कर 463 हो गयी जिसमें 80 नये मामले शामिल हैं।

जयपुर में 28, झालावाड़ में सात, झुंझुनू में सात, टोंक में सात, पोकरण जैसलमेर में नौ, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा व जोधपुर में दो-दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में सामने आए 28 नये मामलों में 15 रामगंज इलाके के हैं जबकि ईरान से लाकर जैसलमेर के सेना के वैलनेस सेंटर में रखे गए छह और लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement