नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस से बनी परिस्थिती के बीच सभी टेलिकॉम प्रोवाइडर्स को प्रत्र लिखकर एक महीने के लिए सर्विस मुफ्त करने की बात कही है। उन्होनें देश के प्रमुख टेलिकॉम प्रोवइडर्स जैसे जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफान से देश भर में पलायन कर रहे लाखों मजदूर जो भूख, प्यास और बिमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे है। मैं मानती हूं कि संकट की इस घड़ी में अपने देशवासियों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। प्रियंका गांधी ने जियों को लिखे अपने पत्र में मुकेश अंबनी से अनुरोध किया कि वो अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए नि:शुल्क कर दें ताकि लोगों को सहूलियक मिले। ऐसे ही पत्र उन्होनें अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स को भी लिखे है।