![Madhya Pradesh coronavirus cases latest update til 18 april 2020](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भोपाल/ इन्दौर: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इन्दौर में शुक्रवार रात को कोविड-19 संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1,360 पर पहुंच गई है। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,360 मरीजों में से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इंदौर में कोरोना वायरस से 892 लोग संक्रमित हैं।
इन्दौर में इस घातक महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भोपाल और उज्जैन में छह-छह, देवास में पांच, खरगोन में चार और छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में 18 अप्रैल तक कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा-
पूरे प्रदेश में 1360 कोरोना पॉजिटिव केस, 69 मरीजों की मौत
इंदौर में 892 कोरोना पॉजिटिव केस, 47 मरीजों की मौत
भोपाल में 197 कोरोना पॉजिटिव केस, 6 मरीजों की मौत
कोरोना वायरस का घातक संक्रमण मध्यप्रदेश के 25 जिलों में फैल चुका है। प्रदेश में कुल 52 जिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 99 लोग शनिवार तक स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।