Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid19 in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 874 पहुंचा, अबतक 53 मरीजों की मौत

Covid19 in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 874 पहुंचा, अबतक 53 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 874 पर पहुंच गई है।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated : April 15, 2020 12:16 IST
Coronavirus Positive cases in Madhya Pradesh
Image Source : INDIA TV Coronavirus Positive cases in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 874 पर पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश में दो इंदौर और एक मरीज की भोपाल में मौत हुई है। इसके बाद इस महामारी से प्रदेश में अबतक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें अकेले इंदौर में 37 मरीजों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना फैल चुका है और 64 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गयी। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इंदौर प्रभावित है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, "दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 544 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।" आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि बुधवार सुबह तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 6.8 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है जिससे चिकित्सक समुदाय की चिंताएं बरकरार हैं। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत  स्वस्थ
इंदौर 544  37 39
भोपाल 158 05 03
जबलपुर 12 0 05
ग्वालियर 06 0 02
उज्जैन  26 06 04
खरगौन 17 03 02
मुरैना 14 0 07
बड़वानी  17 0 0
शिवपुरी 2 0 02
ग्वालियर 6 0 02
छिंदवाड़ा 04 01 0
विदिशा 13 0 0
बैतूल  01 0 0
श्योपुर  03 0 0
होशंगाबाद  15 0 0
खंडवा  15 0 0
रायसेन  04 0 0
देवास  07 1 0
धार  03 0 0
सागर  01 0 0
शाजापुर  04 0 0
रतलाम  02 0 0
मंदसौर  02 0 0
सतना  02 0 0
टीकमगढ़  01 0 0
झाबुआ 01 0 0
आगर मालवा 03 0 0
अन्य राज्य 01 0 0

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement