Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus in Bihar: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 72 पहुंची, 4 जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

Coronavirus in Bihar: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 72 पहुंची, 4 जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

बिहार में अब तक 72 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के कोरोना प्रभावित जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 16, 2020 13:25 IST
Coronavirus cases in Bihar, Coronavirus in Bihar, Coronavirus, Bihar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in Bihar

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। राज्य में बुधवार की शाम दो और लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। इस बीच, गुरुवार से राज्य के अधिक प्रभावित जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग प्रारंभ की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 पहुंच गई है। इसमें वैशाली के 35 वर्षीय व्यक्ति और पटना का एक 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

बिहार में अब तक 72 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर, राज्य में कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने हुए सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे और कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान करेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, आठ मुंगेर से, पटना से छह, गया से पांच, बेगूसराय से आठ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से छह एवं नवादा तीन तथा सारण, लखीसराय, वैषाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है। साथ ही राज्य में 29 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement