Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Cases: दुनियाभर में संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्‍या 40 लाख के पार, 2.76 लाख लोगों की गई जान

Coronavirus Cases: दुनियाभर में संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्‍या 40 लाख के पार, 2.76 लाख लोगों की गई जान

भारत में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा।

Edited by: India TV News Desk
Published : May 09, 2020 7:31 IST
CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world
Image Source : GOOGLE CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world 

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अबतक पूरी दुनिया में 40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस बीमारी की वजह से पूरी दुनिया में 2.76 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वर्ल्‍डोमीटर के मुताबिक  8 मई तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्‍या 4,012,770 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या भी इस दौरान बढ़कर 276,215 हो गई है। हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बढ़ी है और यह 1,385,123 हो गई है।

अमेरिका में सबसे ज्‍यादा 1,321,785 लोग संक्रमित हुए हैं और यहां 78,615 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्‍थान पर स्‍पेन है, जहां 260,117 लोग संक्रमित हैं और 26,299 लोगों की जान गई है। तीसरे स्‍थान पर इटली है, यहां 217,185 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,201 मौत हुई हैं। ब्रिटेन में 211,364 संक्रमित और 31,241 मौत हुई हैं। रूस में अबतक इस बीमारी की चपेट में 187,859 लोग आ चुके हैं और यहां अभी तक 1723 लोगों की जान गई है।

CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world

Image Source : WORLDOMETER
CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world 

CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world

Image Source : WORLDOMETER
CORONAVIRUS PANDEMIC total cases cross 4 million mark  in world 

सीखना होगा कोरोना वायरस के साथ जीना

भारत में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्‍या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा। उल्‍लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 60,000 के करीब पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला नहीं आया है, वहीं कई जिलों में हालात पहले से सुधरे हैं और वहां भी मामले आने बंद हो गए हैं। साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से बचाव को ही इसके खिलाफ प्रभावी हथियार बताते हुए लोगों से कहा कि वे फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को अब अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail