नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी एक महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने लोगों से आगे आने की अपील की है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर अपने इस फैसले की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- मैंने अपना एक महीने का वेतन COVID -19 के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला लिया है। आप सभी से मेरी अपील है कि आप आगे आएं और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दें।