अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सूरत में 17, वडोदरा में 8, अरावली में 5, बोटाड में 2 और राजकोट में एक मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2,272 मामले सामने आये हैं और 95 मौतें हुई हैं।
144 लोगों को मिली अस्पतालों से छुट्टी
जयंती रवि ने बताया कि सूबे में अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 2,020 की हालत स्थिर है। बता दें कि गुजरात देश में इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक है और यहां मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।
100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी चपेट में
गुजरात में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अबतक 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उनमें 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. प्रकाश वाघेला ने कहा, ‘62 स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्से, एंबुलेंस ड्राइवर आदि शामिल हैं।’