Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ी मौतों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 3,380 लोगों की मौत

कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ी मौतों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 3,380 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है।एक दिन में कोविड-19 के 1,20,529 नए मामले आए और 3,380 लोगों की संक्रमण के कारण जान चली गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 05, 2021 10:49 IST
कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ी मौतों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 3,380 लोगों की मौत
Image Source : PTI कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ी मौतों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 3,380 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के नए मामलों में कमी में एक दिन में कोविड-19 के 1,20,529 नए मामले आए और 3,380 लोगों की संक्रमण के कारण जान चली गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,44,082 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में एक्टिव मामले घटकर 15,55,248 रह गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से 3,380 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन 20 लाख से कम रही। मंत्रालय ने बताया कि रोज आने वाले संक्रमण के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। 

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत हो गयी है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89 प्रतिशत रह गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,67,95,549 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। 

इनपुट-भाषा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement