Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: MNS प्रमुख ने मोदी और उद्धव सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की

Coronavirus: MNS प्रमुख ने मोदी और उद्धव सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की

मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के रूप में एकत्र नहीं होने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आज बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल रहे हैं।’’

Written by: Bhasha
Updated on: March 23, 2020 16:09 IST
coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Medics put 'home quarantine' stamp on passengers after thermal screening in the wake of deadly coronavirus. (Representational Image)

मुंबई. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने Coronavirus से निपटने के प्रयास करने के लिए महाराष्ट्र एवं केंद्र सरकारों और आगे बढ़ कर काम करने वाले कर्मियों की सोमवार को सराहना की। ठाकरे ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मौजूदा लॉकडाउन के बारे में मुख्यमंत्री से बात की। मैंने उनसे घरेलू उड़ानें भी रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है।’’

मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के रूप में एकत्र नहीं होने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आज बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में चिकित्सा कर्मी और पुलिसकर्मी सराहनीय काम कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement