मुंबई. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने Coronavirus से निपटने के प्रयास करने के लिए महाराष्ट्र एवं केंद्र सरकारों और आगे बढ़ कर काम करने वाले कर्मियों की सोमवार को सराहना की। ठाकरे ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मौजूदा लॉकडाउन के बारे में मुख्यमंत्री से बात की। मैंने उनसे घरेलू उड़ानें भी रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है।’’
मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के रूप में एकत्र नहीं होने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आज बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में चिकित्सा कर्मी और पुलिसकर्मी सराहनीय काम कर रहे हैं।