नई दिल्ली. शनिवार को महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी कि सूबे में आज 12 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। उत्तर भारत के राज्य पंजाब में भी आज 11 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पंजाब में कोरोना पीडि़तों की संख्या 14 तक पहुंच गई।
पंजाब से जो 11 मामले सामने आए हैं, उनमें नवांशहर से छह, मोहाली से तीन और होशियारपुर और अमृतसर से एक-एक केस हैं। नवांशहर के सभी 6 पीड़ित, उस 70 वर्षीय कोरोनोवायरस पॉजिटिव व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो जर्मनी से इटली के रास्ते लौटा था और बुधवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। महाराष्ट्र से जो 12 नए मामले सामने आए हैं, उनमें आठ मुंबई से, दो पुणे से और एक कल्याण और एक यवतमाल से थे।
input- PTI