Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Lockdown: नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले आए सामने

Coronavirus Lockdown: नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 26, 2020 7:42 IST
Nepal, coronavirus - India TV Hindi
Image Source : PTI । FIPLE PHOTO Nepal reports highest single-day coronavirus surge; total cases cross 650-mark

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 55 लाख के करीब पहुंच चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.46 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 23.02 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 16.86 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 99 हजार से ज्यादा हो चुका है। भारत में कोरोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। देश में आज से घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है। देश में आज ईद का त्योहार भी है लेकिन इस मौके पर सभी मस्जिदों को बंद रखने का फैसला किया गया है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Lockdown Live Updates 25 May 2020

Auto Refresh
Refresh
  • 3:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,349 हुई, अब तक 1167 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध प्रांत में अब तक संक्रमण के 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641 गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 209 मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस वायरस से अब तक देश में 1,167 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश भर में अब तक 483,656 नमूनों की जांच की गई है। ईद को देखते हुए रियायतों में छूट देने के बाद यहां सक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है। देश में रविवार को ईद मनाई गई थी।

  • 3:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले

    नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है। नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। यह संख्या किसी एक दिन में सबसे उच्च स्तर है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी। नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो जून तक प्रभावी रहेगा। हालांकि नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक के लिए रद्द कर दिया है।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले आए सामने

    ओडिशा में कोरोना संक्रमण के अब तक 1 दिन में सबसे ज्याद 103 नए मामले सोमवार को सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,438 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये मामले 16 जिलों से सामने आए हैं। राज्य में अभी 881 मरीजों का इलाज चल रहा है और 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में दूसरे राज्यों से सबसे ज्यादा लोग लौटे हैं। यहां संक्रमण के 353 मामले हैं जिसके बाद जाजपुर में 240 मामले हैं।

     

  • 1:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45 डिग्री सेल्यिस पहुंचा

    दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45 डिग्री सेल्यिस पहुंचा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान लगाया है।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परिक्षाएं देश भर के 15000 केंद्रों पर होगी

    मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सोमवार को बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बची हुई परीक्षाएं CBSE देश भर के 15000 केंद्रों पर आयोजित करेगा। इससे पहले बोर्ड केवल 3000 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए स्लेट किया गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कहा कि सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने और यात्रा दूरी कम करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।

     

  • 11:39 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में 3 नए क्षेत्रों के जुड़ने से कुल कंटेनमेंट ज़ोन्स 90 हुए

    दिल्ली के कंटेनमेंट ज़ोन्स की लिस्ट में 3 नए क्षेत्रों के जुड़ने से कुल कंटेनमेंट ज़ोन्स अब 90 हो गए हैं। अब तक 41 ज़ोन्स को डी-कंटेनमेंट किया जा चुका है।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के खुद हांजीपोरा इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े हुए थे, इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

  • 9:25 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 6977 नए मामले आए सामने, 154 की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, 25 मई 2020 सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 138845 पहुंच गई है। जिसमें 77103 एक्टिव केस और 4021 लोगों की मौत भी शामिल है जबकि 57721 लोगो अभी तक ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 6977 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 154 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर

  • 9:13 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लोगों ने अपने घरों पर ही ईद की नमाज़ अदा की

    पुरानी दिल्ली में ईद के मुबारक मौके पर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज़ अदा की। ईद की खुशी और उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को सोमवार को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह विशेष पर्व करुणा और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाएगा। मोदी ने कहा,‘‘ ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। यह विशेष पर्व करुणा, भाईचारे और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाए। सभी स्वस्थ और समृद्ध हों।’’

  • 8:23 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ईद पर दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद बंद

    कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज देश भर में ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर आज दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद भी लोगों के लिए बंद रही।

     

  • 8:16 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन

    तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने ये जानकारी दी है।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    योग के जरिए बनाएं पहलवानों जैसी बॉडी

    कोरोना काल में बॉडी को कैसे बनाएं पावरफुल, कैसे मिलेगा पहलवानों जैसा दम? जानिए योग गुरू स्वामी रामदेव से। 

  • 8:08 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ब्राजील से अमेरिका आने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाई रोक

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि बीते 14 दिन में ब्राजील की यात्रा पर रहा है उसके अमेरिका में प्रवेश पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है।   

  • 8:06 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नक़वी ने अपने आवास पर ईद की नमाज अदा की

    दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच अपने आवास पर ईद की नमाज अदा की। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद। कोरोना की जो चुनौतियां हैं उससे सभी मजहब के लोग चाहे वो मंदिर, गुरुद्वारे, चर्च या मस्जिदें हों वहां पर भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं हुए। हिफाजत के साथ इबादत ने ही कोरोना से लड़ाई में काफी हद तक हमें कामयाबी दी।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिका में कोरोना से 638 और लोगों की मौत

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना से 638 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 97,686 हो गई है।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर

    जिला स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश के मुताबिक, कल (24 मई) इंदौर में 56 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3064 हो गई है जिसमें 116 मौतें शामिल हैं।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन के बीच आज देश मना रहा है ईद का त्योहार

    कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच देश में आज आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। दिल्ली के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की कि वे ईद मनाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करें। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू हैं और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है।

  • 7:57 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में करीब 2 महीने बाद शुरू हुई घरेलू उड़ान सेवा

    देश में कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आज से घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है। करीब दो महीने बाद उड़ान सेवा बहाल की गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई। ये फ्लाइट इंडिगो की थी। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में देर रात से यात्री एयरपोर्ट यात्रियों को आना शुरू हो गया था।  

  • 7:51 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कोविड-19: अमेरिका ने ब्राजील पर लगाए यात्रा प्रतिबंध

    अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। व्हाइट हाउस ने इसी के मद्देनजर रविवार को घोषणा कर कहा कि यूएस ने अब ब्राजील पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा, "राष्ट्रपति (ट्रंप) ने हमारे देश की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करते हुए आज से (रविवार) यूएस (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका) में ब्राजील से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।" व्हाइट हाउस ने बयान में आगे कहा कि इस कार्रवाई के चलते ब्राजील में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कारण अमेरिका में अतिरिक्त संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा। हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच वाणिज्य के प्रवाह पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

  • 7:49 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए ट्वीट किया, "ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ खुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है।" राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा, "आइए, इस मुबारक मौके पर हम जकात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 (संक्रमण) की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement