Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Lockdown: अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1255 लोगों की मौत

Coronavirus Lockdown: अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1255 लोगों की मौत

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 23, 2020 7:42 IST
coronavirus lockdown live updates covid 19 latest news - India TV Hindi
Image Source : AP coronavirus lockdown live updates covid 19 latest news 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 52 लाख के करीब पहुंच चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.34 लाख से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि लगभग 21 लाख लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका हुआ है, यहां 16.20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 96 हजार के पास पहुंच चुका है। भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Lockdown Live Updates 22 May 2020

Auto Refresh
Refresh
  • 1:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग ने एक अप्रैल 2020 से लेकर 21 मई 2020 तक 16,84,298 करदाताओं को कुल मिलाकर 26,242 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। 

  • 11:02 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा में आज 86 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए

    ओडिशा में आज 86 नए कोरोना वायरस के  मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1189 हो गई है। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: ITO में लगा लंबा ट्रैफिक जाम

    दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट की वजह से ITO में लंबा ट्रैफिक लगा है। 

  • 9:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कालिंदी कुंज क्षेत्र में भारी ट्रैफिक

    दिल्ली-नोएडा (उत्तर प्रदेश) सीमा के पास कालिंदी कुंज क्षेत्र में भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है।

  • 9:41 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 15 देशों के लिए इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट की बुकिंग शुरू की

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 15 देशों के लिए इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। डिलिवरी विमान सेवाओं पर निर्भर करेगी। अन्य इंटरनैशनल पार्सल के लिए बुकिंग स्थगित हैं।

  • 9:40 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Coronavirus Lockdown 4.0 के मद्देनज़र दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 मई तक दिल्ली के सभी अधीनस्थ न्यायालयों और जिला अदालत के कामकाज को निलंबित कर दिया है। पहले दिल्ली हाई कोर्ट की कंसर्न कमिटी ने 23 मई तक कामकाज स्थगित करने का आदेश दिया था।

  • 9:34 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मणिपुर में 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया

    मणिपुर के पूर्व उखरुल के 43 किलो मीटर में आज (22 मई) सबुह 03:26 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ये जानकारी दी है।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नेपाल में 30 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई

    नेपाल में आज सुबह 30 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई। कुल मामलों की संख्या अब 487 हो गई है इसमें  49 ठीक और 3 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल ने ये जानकारी दी है।

  • 9:25 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 6088 मामले बढ़े और 124 लोगों की हुई मौत

    देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 22 मई सुबह 9 बजे तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,18,447 हो गई है, जिसमें 66,330 सक्रिय मामले और 3,583 मौतें शामिल हैं जबकि 48,534 ठीक होने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 6088 मामलों की बढ़ोतरी हुई है और 124 लोगों की मौत हुई है।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना से बचाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा घर पर बनाएं

    योग गुरू स्वामी रामदेव से जानिए लाखों खर्च किए बिना पूरी बॉडी को कैसे करें डिटॉक्स? कोरोना से बचाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा घर पर कैसे बनाएं?

  • 8:03 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर लगी लाइन

    आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया,"हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4बजे ही यहां आ गए।टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।

  • 8:00 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना वायरस: अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1255 लोगों की मौत

    अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1255 लोगों की मौत हो गई है।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए

    झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव, नितिन मदन कुलकर्णी ने ये जानकारी दी है।

  • 7:53 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे ब्रीफिंग

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज (22 मई, शुक्रवार) सुबह 10:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

  • 7:50 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    PM मोदी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात तूफान अम्फान  से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट में अंतिम दौरा किया था। पीएम मोदी 83 दिनों (लगभग 3 महीने) के बाद दौरे पर फिर जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement