Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Lockdown 4.0 Updates: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 67 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Corona Lockdown 4.0 Updates: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 67 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 19, 2020 7:48 IST
coronavirus lockdown live updates covid 19 latest news
Image Source : PTI coronavirus lockdown live updates covid 19 latest news 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.16 लाख से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि 18.58 लाख लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका हुआ है, यहां 15.27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 91 हजार के पास पहुंच चुका है। भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू हो गया है। इसके लिए नई गाईडलाइन जारी कर दी गई है। लॉकडाउन 4.0 को लेकर कई राज्य आज अपनी गाइडलाइन जारी करेंगे।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Lockdown Live Updates May 18th 2020

Auto Refresh
Refresh
  • 3:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सुजुकी मोटरसाइकिल ने गुरुग्राम संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू किया

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम के खेरकी धौला में अपने विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद परिचालन शुरू किया। उसने अपने कर्मचारियों के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों और सुरक्षा उपायों को अपनाया है। एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हीराओ ने कहा कि शुरुआत में सीमित कार्यबल के साथ परिचालन शुरू होगा और सरकार के निर्देशानुसार धीमे धीमे पूरे स्तर पर उत्पादन शुरू किया जाएगा।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एम्स के हड्डी रोग विभाग के एक संकाय सदस्य में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि

    एम्स के हड्डी रोग विभाग का एक संकाय सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरु कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है। सूत्रों ने बताया, “उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद उनके संपर्क में आए हुए तलोगों की पहचान की जा रही है। अब तक कुल 10 लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है जिनमें अधिकतर अस्पताल के उनके सहकर्मी हैं।” एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी के शर्मा के अनुसार पिछले दो महीने में एक संकाय सदस्य, दो रेजिडेंट डॉक्टर, 13 नर्सिंग स्टाफ, तीन तकनीशियन, 11 अस्पताल परिचारक, 12 सफाई कर्मी और 45 सुरक्षा गार्ड सहित 92 स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 93 हुई

    उत्तराखंड में आज 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। राज्य में अब मामलों की कुल संख्या 93 हो गई है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम ने ये जानकारी दी है।

  • 1:28 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    शहरों से आने वालों को लेकर महाराष्ट्र के गांवों की चिंता बढ़ी

    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में अपने घर जाने के इच्छुक लोगों के लिए यात्रा पास जारी करने की अनुमति पर राज्य के कई जिलों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो शहर से गांव आने वाले लोगों के कारण यहां भी कोविड-19 फैल जाएगा। कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, सोलापुर, नांदेड़, जैसे जिलों के अधिकारी इस तरह की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 67 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए

    पिछले 24 घंटे मे महाराष्ट्र में 67 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 1273 पहुंच गई है। इसमें कुल 131 पुलिस अधिकारी और 1142 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। कोरोना से अब तक 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। हांलाकि, 291 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर घर लौट गए।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अम्फान तूफान: PM नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे बुलाई हाई लेवल मीटिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान अम्फान सोमवार (18 मई) शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील हो सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से यह तूफान बुधवार (20 मई) को टकराएगा। इस दौरान 185 किमी प्रति घंटे तक हवा की गति हो सकती है।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 299 नए कोरोना केस सामने आए

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 299 नए कोरोना केस सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में 283 ठीक/ डिस्चार्ज / माइग्रेट और इस अवधि में कोई मौत नहीं हुई। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 10,054  हो गई है इसमें 4,485 ठीक / छुट्टी और 160 मौतें शामिल हैं: दिल्ली सरकार

  • 12:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नोएडा: DND फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम दिखा

    नोएडा: DND फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम दिखा।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अम्फान में धूल नहीं होगी- मृत्युंजय महापात्र

    आईएमडी (IMD) महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर कहा कि इसमें धूल नहीं होगी। तटीय क्षेत्रों में आने वाले चक्रवात समुद्र से आते हैं इसलिए इनमें नमी बहुत ज्यादा होती है इसलिए जहां ये जाते हैं वहां तेज हवा के साथ बारिश होती है। इसके साथ इनकी वायु गति भी बहुत ज्यादा होती है। मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 12 घंटों के अंदर अम्फान के सुपर चक्रवात में बदलने की उम्मीद है।ये अभी उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में गति करेगा 20तारीख की दोपहर/शाम को ये दीघा/हातिया द्वीपों के बीच से जाएगा।इस दौरान इसकी गति 155-165Km/hr और गंभीर होने पर185 Km/hr तक हो सकती है। इसका प्रभाव ज्यादातर पश्चिम बंगाल के हुगली, साउथ और नॉर्थ 24परगना, ईस्ट और वेस्ट मिदनापुर और कोलकाता जिलों मेंरहेगा। इसके साथ-साथ नॉर्थ ओडिशा के जिले जैसे जगतसिंहपुर, जयपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज प्रभावित रहेंगे।

     

     

  • 11:24 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में अब रेल यात्रियों को नहीं होगी परेशनी

    कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने बस शटल सेवा शुरू की है। उन्हें शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • 10:42 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में आज नए 140 पॉजिटिव मामले आए सामने

    राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज 140 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,342 हो गई है, जिसमें 133 मौतें और 2,666 डिस्चार्ज शामिल हैं।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 1326 हुए

    बिहार में आज 6 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव केस 1326 हो गए हैं।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक: हुबली में सैलून की दुकानें फिर से खुलीं

    कर्नाटक: लॉकडाउन के चौथे चरण में हुबली में सैलून की दुकानें फिर से खुली, लेकिन कोरोना के डर से ग्राहक कम आ रहे हैं। दुकानदार ने बताया, 'हम कैंची और कंघी को सैनिटाइज कर रहे हैं, ग्राहक को हम एक तौलिया लाने को बोल रहें लेकिन कोरोना के डर से ग्राहक कम आ रहें, अभी सिर्फ 4-5 ग्राहक आ रहे। 

  • 9:47 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,242 मामले आए सामने

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, 18 मई सुबह 9 बजे तक देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 96,169 हो गई है जिसमें 56,316 सक्रिय मामले व 36,824 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 3,029 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,242 मामले सामने आए, ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 157 लोगों की मौत हुई है।

  • 9:43 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जानिए लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

    गृह मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन 4 में भी पहले की तरह ही सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स बंद रहेंगे। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खुल सकते हैं, पर दर्शक नहीं होंगे। सभी तरह के धार्मिक व अन्य आयोजनों पर 31 मई तक रोक रहेगी। सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारा 31 मई तक बंद रहेंगे, पूजा-अर्चना पहले की तरह ही होती रहेगी।अंतरराज्यीय बस सेवा राज्यों की समझ से शुरू हो सकती है। राज्य के अंदर बस सेवा का फैसला राज्य सरकार करेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत मेट्रो ट्रेन सेवा भी 31 मई तक बंद रहेगी। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान यानी सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। होटल-रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की इजाजत है। प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन राज्य सरकार की सहमति से। शादी-विवाह में परमीशन लेकर 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। किसी का निधन होने पर शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बाजार एवं कौन सी दुकानें खुलेंगी, राज्य सरकार निर्णय लेगी। सैलून (नाई की दुकान) एवं हलवाई की दुकान खुलने का निर्णय भी राज्य सरकारें ही लेंगी।

  • 9:14 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    धार्मिक स्थल सार्वजनिक रूप से बंद रहेंगे- MHA

    Corona Lockdown के लिए गृह मंत्रालय (MHA) के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल सार्वजनिक रूप से बंद रहेंगे, किसी भी तरह की धार्मिक सभाएं वर्जित हैं।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश सीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम को लिखा पत्र

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे इंदौर में रहने वाले प्रवासी कामगारों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें ताकि जो कामगार पश्चिम बंगाल (WB) में अपने मूल स्थान पर लौटना चाहते हैं, लौट सकें।

  • 9:08 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात कंटेनमेंट ज़ोन्स और नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन्स के अनुसार दिशा-निर्देश बनाएगा

    गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि गुजरात कंटेनमेंट ज़ोन्स और नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन्स के अनुसार दिशा-निर्देश बनाएगा। कल जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त ऐसे ज़ोन्स की एक सूची बनाएंगे।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सीएम उद्धव ठाकरे समेत 8 अन्य नवनिर्वाचित MLC आज विधान परिषद के सदस्य के रूप में लेंगे शपथ

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नवनिर्वाचित MLC's  आज दोपहर 1 बजे विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। 

  • 8:27 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई से गोवा आने वाले कुल 9 यात्री कोरोना पॉजिटिव

    रविवार को मुंबई-गोवा ट्रेन में यात्रा करने वाले कुल 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर अबतक कुल 9 यात्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। गोवा में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31 पहुंच गई है।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हार्ट अटैक से कैसे बचाएगी प्राणायाम की योग थेरेपी?

    कोरोना संकट के समय इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'कोरोना से जंग बाबा रामदेव के संग' में आज योग गुरु स्वामी रामदेव योग थैरेपी से हार्ट अटैक के उपचार के बारे में बताएंगे। 10 मिनट में BP को कंट्रोल कैसे करें ये भी आप जान सकते हैं।

  • 7:58 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर

    दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। AFP न्यूज के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 820 लोगों की मौत हो गई है।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड सरकार ने इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाई

    देहरादून: प्रवासी लोगों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाई। लोगों के मेडिकल चेकअप से लेकर उनके होम क्वारंटाइन तक हर दिशानिर्देश का सख़्ती से पालन किया जा रहा है। थाना क्लेमेंट टाउन के SHO नरोत्तम बिष्ठ ने बताया कि लोगों के पास चेक किए जा रहे हैं। उसके बाद डॉक्टर उनकी थर्मल चेकिंग और स्वैब टेस्ट कर सैम्पलिंग कर रहे हैं। ज्यादा दिनों के बाद बाहर से आने वालों को होम क्वारंटाइन भेजा रहा है।क्वारंटाइन से पहले उन्हें उनके संबंधित थाना ले जाया जा रहा है।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सख्ती

    Corona Lockdown के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच करते पुलिस कर्मी। देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन: गाजीपुर मंडी के बाहर बड़ी तादाद उमड़ी भीड़

    दिल्ली: लॉकडाउन के बीच गाज़ीपुर मंडी के बाहर बड़ी तादाद में लोग मंडी में जाते दिखे। मंडी के सचिव और उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंडी को सैनिटाइज करने के लिए  2 दिनों के लिए बंद किया गया था। सैनिटाइज करने के बाद मंडी को 16 मई से फिर से खोला गया। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement