Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Updates: पीएम मोदी लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर कल राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संवाद

Coronavirus Updates: पीएम मोदी लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर कल राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संवाद

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 11, 2020 7:41 IST
PM Narendra Modi
Image Source : @TWITTER PM Narendra Modi

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले 41 लाख के पार पहुंच चुके हैं और भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले 62 हजार के पार पहुंच चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2.80 लाख के पार जा चुकी है। हालांकि 14.41 लाख लोग अबतक रिकवर कर चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें अमरीका में हुई हैं, यहां लगभग 13.47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 80 हजार के पार हो चुका है। भारत में 17 मई तक तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Lockdown Live Updates 10 May 2020

Auto Refresh
Refresh
  • 3:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर कल (11 मई) दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 18 और जवान कोरोना संक्रमित

    पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 18 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। CISF में अबतक कुल 64 एक्टिव केस हैं।

     

  • 11:30 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50 नए मामलों की पुष्टि

    आंध्र प्रदेश नोडल ऑफिसर के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 26 गुजरात से लौटे हैं और एक व्यक्ति कर्नाटक से लौटा है। राज्य में मरीजों की संख्या 1980 हो गई है।

     

  • 11:24 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 10 मई सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 20,228 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस मामलों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर हैं जहां अभी तक 7796 मामले सामने आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली में 6542 और तमिलनाडु में 6635 मामले सामने आ गए हैं।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया

    महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, राज्य में 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं, 76 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

  • 10:47 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इंडियन नेवी का आईएनएस जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटा

    इंडियन नेवी का आईएनएस जलाश्व मालदीव की राजधानी माले से 698 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार की सुबह मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व कोच्चि पहुंचा, जिनमें 19 गर्भवती महिला शामिल हैं। मालदीव से आए आईएनएस जलाश्व में 595 पुरुष और 103 महिलाएं हैं।

     

  • 9:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गृह मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

    गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान और बाद में विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है-'यूनिट को दोबारा शुरू करते वक़्त पहले हफ़्ते को ट्रायल या परीक्षण(टेस्ट)अवधि के तौर पर लें,सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें।'

  • 9:18 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 128 लोगों की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 10 मई सुबह 9 बजे तक कुल 62,939 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसमें 41,472 लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2109 हो गई है।  पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 128 लोगों की मौत हुई है और 3277 नए मामले सामने आए है।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्वामी बाबा रामदेव से जानिए योग के जरिए कैसे बनेगी सॉलिड बॉडी

    योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव से जानिए योग के जरिए कैसे बनेगी सॉलिड बॉडी। आप भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। 

  • 8:00 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान

    हैदराबाद। कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे विमान हवाईअड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि आव्रजन औपचारिकताओं से पहले यात्रियों की थर्मल कैमरे से जांच होगी। उन्हें नगर में विशेष स्थानों पर अनिवार्य पृथक-वास में रखा जाएगा

  • 7:45 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1500 से ज्यादा की मौत

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,568 मौतें हुईं, इसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 78,746 हो गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail