नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरना वायरस को लेकर बातचीत की। इन दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वायरस को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के प्रभाव को निर्धारित करने के लिए 3-4 सप्ताह की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि इसचुनौती से निपटने के लिए टीम वर्क ही एकमात्र सफलता की कुंजी है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, "जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है,देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।"
उन्होंने आगे कहा, "और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए,समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है, जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा"
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल है। कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं।