पूरी दुनिया समेत भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले जहां अमेरिका में हैं वहीं कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले चौबीस घंटे में 505 नए केस के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई है। दुनिया में साढ़े 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं करीब 70 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 27 हजार को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.3 लाख तक पहुंच चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें: