कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल हैं। भारत में भी लगातार कोरोना संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दुनिया में करीब 22.30 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1.60 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कुल 736 जिलों को रेड, आरेंज व ग्रीन जोन में में बांटा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 15,707 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 15,707 हो गए हैं। इन मामलों में से 12,969 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। 2231 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं, जबकि वैश्विक बीमारी से 507 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें: