गाजियाबाद: कोरोनावायरस को लेकर गाजियाबाद से राहत देने वाली खबर आई है। यहां आज 7 एपिक सेंटर्स को अनसील कर दिया गया है। यह ऐसे क्षेत्र है जहां पर पिछले 14 दिनों में (ऑरेंज जोन) में पिछले 28 दिनों में (रेड जोन) में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है, जिसके चलते आज इनको अनसील करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल द्वारा एस.ए,सी. सफॉयर सोसाइटी को अनसील किया गया। मौके पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी सोसाईटी के सदस्यों को इसकी सूचना माईक द्वारा दी गई जिस पर सोसाईटी के निवासियों द्वारा खुशी मनाई गई और लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी में आकर प्रशासन एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा उनके लिए जमकर तालियां बजाईं।
साथी ही प्रशासन ने सोसाईटी के लोगों से यह अपील की कि ''कोविड-19 महामारी के चलते प्रोटोक़ल का पूर्ण अनुपालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें एवं मास्क व सेनेटाइज़र का निरन्तर उपयोग करें।''
ये एपिक सेंटर्स अनसील किए गए-
ज्ञान खण्ड प्रथम इन्दिरापुरम, गाजियाबाद
शिप्रा सनसिटी वार्ड नं-2 इन्दिरापुरम, गाजियाबाद
2बी वसुंधरा, गाजियाबाद
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, गाजियाबाद
सैक्टर-6 वैशाली, गाजियाबाद
खाटू श्याम कोलॉनी दुहाई, गाजियाबाद
ऑक्सी होम भोपुरा, गाजियाबाद