नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 5.0 का ऐलान हो गया है जो कि 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी नई गाइडलाइंस में अब देशभर में कहीं भी आने जाने पर रोक नहीं होगी। साथ ही शर्तों के साथ धार्मिक स्थल भी खुलेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है। चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था।
देश में कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली ढील?
- 1 जून से पूरा देश अनलॉक होगा, देशभर में कहीं भी आने जाने पर अब रोक नहीं
- पहले चरण में मंदिर मस्जिद खोले जाएंगे, पहले चरण में होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे
- दूसरे चरण में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी खोले जाएंगे
- दिल्ली में मेट्रो फिलहाल नहीं चलेगी, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे
- जिम, स्वीमिंग पूल भी अभी नहीं खुलेंगे
- दुकानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी
- शादी में 50 और श्मशान में 20 लोगों का इजाजत
- राजनीतिक रैलियों पर रोक रहेगी
- कहीं भी आने जाने पर रोक नहीं रहेगी, सामान और मुसाफिर दोनों आ जा सकते हैं
- सिर्फ कंटेनमेंट जोन में जाने पर रोक जारी रहेगी
गौरतलब है कि लॉकडाउन 5.0 से पहले शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें अभी जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने के बारे में सभी मुख्यमंत्रियों के विचारों से अवगत कराया था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के दौरान शाह ने मोदी को बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत के दौरान मिले सुझावों और प्रतिक्रिया के बारे में अवगत कराया था। देशव्यापी लॉकडाउन की पहली बार घोषणा मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लिए कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के उद्देश्य से की थी।