नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के 24,492 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मतुबािक अबतक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,14,09,831 मामले सामने आए है जबकि संक्रमण से 1,10,27,543 लोग मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,23,432 है। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 1,58,856 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 3,29,47,432 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 15 मार्च तक 22,82,80,763 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,73,350 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 131 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 48 , पंजाब के 27 और केरल के 11 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक 1,58,856 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,909, तमिलनाडु के 12,551, कर्नाटक के 12,397, दिल्ली के 10,944, पश्चिम बंगाल के 10,295, उत्तर प्रदेश के 8,748 और आंध्र प्रदेश के 7,185 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 983 नए मामले, छह और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,569 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि छह और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,343 हो गई। ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.29 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,61,649 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 94.26 प्रतिशत है। जिले में अभी 9,577 लोगों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 46,811 और मृतक संख्या 1,207 है।