तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोविड-19 से 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,612 हो गई। वहीं, संक्रमण के 31,337 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,70,651 हो गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। वहीं, 45,926 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,46,105 हो गई। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,47,626 है।
पिछले 24 घंटे में 1,34,553 नमूनों की जांच हुई और कोरोना संक्रमण दर 23.29 फीसदी दर्ज की गई। नए संक्रमित मरीजों में 109 स्वास्थ्यकर्मी हैं। मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 4,320 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 3,517 मामले सामने आए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का चरम दौर गुजर चुका है। उन्होंने लोगों से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील भी की। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का चरम दौर गुजर चुका है, लेकिन इसके बावजूद हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सप्ताहांत कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से पहले लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है।’’
मुख्यमंत्री ने आज कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर एक बैठक करने के बाद कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में भी गिरावट देखी जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन संबंधी कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलाप्पुरम जिले में ट्रिपल लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल