Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: हरियाणा के जींद में सोशल मीडिया पर डाली भ्रमित पोस्ट, 2 मामले दर्ज

Coronavirus: हरियाणा के जींद में सोशल मीडिया पर डाली भ्रमित पोस्ट, 2 मामले दर्ज

हरियाणा के जींद जिले में स्वस्थ लोगों को कोरोना संक्रमित बता तबलीगी जमात से जोडऩे, दूसरे व्यक्ति को कोरोना संक्रमित बता सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पुलिस ने अलग-अलग थानों में दो मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 09, 2020 19:08 IST
Corona Fake News Social Media Cases Haryana- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: Inflammatory posts post on social media in Jind, two cases registered

जींद: हरियाणा के जींद जिले में स्वस्थ लोगों को कोरोना संक्रमित बता तबलीगी जमात से जोडऩे, दूसरे व्यक्ति को कोरोना संक्रमित बता सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पुलिस ने अलग-अलग थानों में दो मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। गांव हथो निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 31 मार्च को उसके समेत चार लोगों को तबलीगी जमात से जोड़ते हुए संभावित कोरोना संक्रमित बताया गया। साथ ही उसे निजामुद्दीन मकरज से जोड़ा गया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उसे घर में ही पृथक रहने का निर्देश दिया है। 

व्यक्ति की शिकायत के मुताबिक वर्ष 2014 की पुरानी तस्वीकर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जबकि वह न तो वे तबलीगी जमात से जुड़े़ और न ही निजामुद्दीन मकरज गए थे। वहीं गांव बूराडेहर निवासी एक व्यक्ति ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत सात अप्रैल को उसकी फेसबुक आईडी पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उसे एचआईवी पॉजिटिव के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमित बताया गया। जिसके चलते उसे भारी परेशानी से गुजरना पड़ा जबकि वह पूरी तरह स्वस्थ है। दोनों व्यक्तियों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने तथा निषेधा उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। 

सदर थाना नरवाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पांच लोगों को तबलीगी जमात से जोड़ कर संभावित संक्रमित बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला गया। जिसके चलते व्यक्ति समेत पांच लोगों को घर में पृथक होना पड़ा। जुलाना थाना के जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि व्यक्ति को एचआईवी तथा कोरोना वायरस संक्रमित बता फेसबुक पर पोस्ट डाली गई थी। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement