भोपाल: मध्य प्रदेश में जनता के स्वास्थ्य का जिम्मा रखने वाली स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल (प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य) और वीणा सिन्हा (अपर संचालक, स्वास्थ्य) खुद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। भोपाल में शनिवार को 8 व्यक्तियों का कोरोना संक्रमित टेस्ट पॉज़िटिव आया। भोपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 4 अप्रैल को 34 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमे 8 आज पॉजिटिव आए है। सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 5 और शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट के अनुसार पल्लवी जैन गोविल (प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य) और वीणा सिन्हा (अपर संचालक, स्वास्थ्य) समेतऔर आलू प्याज व्यापारी करोंद मंडी अब्दुल गफ्फार, के अलावा वीरेंद्र कुमार चौधरी जमातियों में नसीम अहमद, हामदी, अश्दुल्लाह और मो. अरशाद कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गए हैं। अब तक भोपाल में 17 कोरोना संक्रमित प्राप्त हुए है जिसमें से दो संक्रमित व्यक्ति श्री के के सक्सेना और कु. गुंजन सक्सेना इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 168 तक पहुंची, 11 की मौत
- इंदौर-115(115 में से 7 की मौत हों चुकी है)
- जबलपुर-8,
- भोपाल-13
- शिवपुरी-2,
- ग्वालियर-2
- मुरैना-12
- खरगौन-3 (1 मौत इंदौर में)
- उज्जैन 7 (6 में से 2 की मौत हों चुकि है)
- छिंदवाड़ा-2 (1 की मौत) एवं 11 मृत्यु (इंदौर निवासी 7 की मौत इंदौर में , 2 उज्जैन निवासियों की मौत इंदौर में,1 खरगोन निवासी की मौत इंदौर में)*