Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस को देखते हुए नागपुर जेल में कैदियों ने बनाने शुरू किए मास्क

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस को देखते हुए नागपुर जेल में कैदियों ने बनाने शुरू किए मास्क

दुनिया भर से कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं। इस खतरनाक वायरस से ताल्लुक रखने वाले हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 20, 2020 10:49 IST
Coronavirus Live Updates, Coronavirus in India live updates, Coronavirus in India
Coronavirus Live Updates | Pixabay Representational

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं। धरती का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा, जहां इस जानलेवा वायरस के कदम न पड़े हों। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस ने कई राज्यों में जनजीवन को ठप कर दिया है। इंटरनेट हो या पान की दुकान, शहर हों या गांव, हर जगह कोरोना वायरस चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, हजारों लोगों की जान जा चुकी है, और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा। 

  • 8:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी की लोगों से घर पर ही रहने की अपील की।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देखें: वाराणसी में 'जनता कर्फ्यू'​ के दिन क्या है हाल।

  • 7:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू को समर्थन देने की मांग की है। पीएम ने कहा- हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।

  • 7:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 315 तक जा पहुंची है। इनमें से 22 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, हालांकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। 

  • 7:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री। बता दें कि आज रात 10 बजे तक सारी पैसेंजर एवं इंटरसिटी ट्रेनें रद्द हैं।

  • 7:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई के लोकनायक तिलक टर्मिनस का दृश्य। आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों को आगाह करती दिल्ली पुलिस।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी प्रधानंत्री के आह्वान पर 'जनता कर्फ्यू' के प्रति अपना समर्थन जताया है और लोगों से इसे सफल बनाने की अपील की है।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में 7 बजे से 'जनता कर्फ्यू' शुरू हो चुका है। पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

  • 2:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। एक कैबिनेट मंत्री की रिश्तेदार बताई जा रही यह महिला फ्रांस से आई थी।

  • 1:49 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोविड-19: रेलवे ने पीआरएस काउंटर से जारी टिकटों के लिए 21 मार्च से 15 अप्रैल तक रिफंड नियमों में ढील दी।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिंह उस पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी मौजूद थीं।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक में मक्का से लौटने वाले 32 साल के एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे आइसोलेशन में रखा गया है।

  • 9:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    योगगुरु स्वामी रामदेव इंडिया टीवी पर योग के जरिए कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के उपाय बता रहे हैं।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच मास्क की बढ़ती की कमी को दूर करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर सेंट्रल जेल के कैदी सामने आए और जेल में ही मास्क बनाने शुरू कर दिए। जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने बताया कि जेल के सिलाई विभाग में काम करने वाले कैदी हर दिन सैकड़ों मास्क बना रहे हैं, जिन्हें कैदियों और राज्य के सरकारी विभागों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिला जेल को कम से कम 300 और भंडारा जेल में 200 मास्क दिए गए। वहीं वाशिम जेल को जल्द 350 मास्क दिए जाएंगे।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है। अच्छी खबर यह है कि इनमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं।

  • 9:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान के जयपुर में एक दंपति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह दंपति 18 मार्च को स्पेन से दुबई होते हुए दिल्ली आया था। इसके बाद दोनों जयपुर पहुंचे। दोनों की उम्र 30 साल के आसपास है। ये दिल्ली से एक टैक्सी में जयपुर पहुंचे थे। दोनों को SMS हॉस्पिटल जयपुर में आइसोलेशन में रखा गया है। जयपुर के होटल में ये जिस फ्लोर पर रुके थे उसे सील्ड कर दिया गया है। संपर्क में आए 2 ड्राइवर्स और 4 होटल स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राजस्थान में अब तक 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं।

  • 8:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गोवा में 22 से 24 मार्च के बीच होने वाले जिला पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।

  • 8:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतीय वन सेवा (IFS) के 2 ट्रेनी ऑफिसर्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंदिरा गांधी फॉरेस्ट अकैडमी को बंद कर दिया गया है।

  • 8:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम बंगाल में 7 लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें गुरुवार को यहां बेलियाघाट आईडी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ लोग हाल ही में विदेश से लौटे हैं।

  • 8:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का प्रवेश 1 अप्रैल तक रोक दिया गया है।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की जांच का नया तरीका इजाद करने का दावा किया जिससे आधे घंटे में ही पता चल जाता है कि संक्रमण हुआ है या नहीं।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पीएम मोदी ने गुरुवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया और 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्य का आह्वान किया।

  • 3:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश में पहली मौत की पुष्टि

    बांग्लादेश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कोविड-19 संक्रमण के14 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च ने बुधवार रात को कहा कि 70 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे व फेफड़ों की बीमारियों से भी पीड़ित था। विदेश से बांग्लादेश वापस लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आने से पीड़ित व्यक्ति संक्रमित हुआ था।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नीदरलैंड्स के चिकित्सा देखभाल मंत्री ब्रूनो ब्रुइन्स संसद में कोरोनावायरस महामारी पर बहस के दौरान बेहोश हो गए। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बुधवार को संसद में बहस के दौरान विपक्षी दलों द्वारा ब्रुइन्स से कड़े सवाल पूछे गए। विपक्ष ने ब्रुइंस से कहा कि उन्होंने महामारी के लिए चिकित्सा कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराने के पर्याप्त काम नहीं किया है।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई नया घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 34 मामले सामने आए।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कर्नाटक में कोरोना के 2 और केस पॉजिटिव पाए गए

    कर्नाटक में कोरोना के 2 और केस पॉजिटिव पाए गए। कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 13 हुई।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लखनऊ के KGMU में कोरोना का इलाज कर रहा डॉक्टर पॉजिटिव

  • 10:51 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पटना के सभी शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद

    पटना जिले में स्थित सभी शॉपिंग मॉल को भी 31 मार्च तक के लिये बंद करने का निर्देश। हालांकि इन मॉल में आम लोगों के लिये प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्रियों, औषधि से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकान खुले रहेंगे।

  • 10:20 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    सुरेश प्रभु का कोरोना टेस्ट निगेटिव, फिर भी 14 दिनों के लिए आईसोलेशन में गए

  • 8:46 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पुणे में फ्रांस और नीदरलैंड से आया युवक कोरोना से पॉजिटिव

    पुणे में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। यहां फ्रांस और नीदरलैंड से लौटा एक शख्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही पुणे में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, वहीं महाराष्ट्र में प्रभावितों की संख्या अब 42 हो गई है। 

  • 7:43 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गुरुग्राम की महिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने कर्मचारियों को दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सलाह

  • 7:43 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    ट्रंप के 'चीनी वायरस' बयान के बाद चीन ने अमेरिकी पत्रकारों को निकाला

  • 7:41 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा। 

  • 7:40 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारत में एक ही दिन में बढ़ गए 23 मामले, आंकड़ा बढ़कर 137 पहुंचा

  • 5:57 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ITBP ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती की लिखित परीक्षा जो 22 मार्च 2020 को होनी थी उसे कोरोना वायरस के मद्देनज़र टाल दिया गया है। परीक्षा की तारीख नए सिरे से निर्धारित की जाएगी।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    ईरान में कोरोना वायरस से 135 और मौतें हुईं, अब कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 988 हुई: AFP न्यूज़ एजेंसी

  • 5:56 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    पिंपरी-चिंचवाड़ में आज COVID19 के लिए व्यक्ति का पॉजिटिव टेस्ट पाया गया है; उन्होंने USA की यात्रा की है। इसके साथ Maharashtra में COVID19 के मामलों की कुल संख्या 40 हो गई है: दीपक म्हैसेकर, पुणे के डिविजनल कमिश्नर

  • 5:55 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    महाराष्ट्र: मुंबई में नेहरू विज्ञान केंद्र Coronavirus के मद्देनज़र 16 से 31 मार्च 2020 तक आगंतुकों (visitors)के लिए बंद रहेगा।

  • 5:53 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर रही है। कटौती के बीच गोएयर का अपने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।

  • 5:52 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई जबकि देश में इस वायरस से संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 193 पर पहुंच गया।

  • 12:45 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख के लेह और कारगिल से कोरोना वायरस के तीन नए संदिग्ध मिले

    लद्दाख के कश्मीर सेक्रेटरी रिगजिन संफियाल ने बताया कि संघ शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसमें 2 मामले लेह से और 1 मामला कारगिल से मिला है। इसके साथ लद्दाख में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 6 हो गए हैं। 

  • 11:20 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुणे शहर में अगले तीन दिनों तक बाजार व दुकानें बंद रहेंगी।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शिरडी के साईं बाबा मंदिर को भी भक्तों के लिए आज से बंद किया गया।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से आने वालों यात्रियों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मुंबई में 64 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

  • 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कलबुर्गी में जिस कोरोना पीड़ित की हुई थी मौत, उसका इलाज करने वाले 63 वर्षीय डॉक्टर भी पाया गया पॉजिटिव

  • 11:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने आज बताया कि नोएडा के सेक्टर 78 और 100 में दो मामले की पुष्टि हुई है। 

  • 10:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच रोकी

    नागपुर: पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया है क्योंकि यह जांच सांस से जुड़ी है। महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विनय करगांवकर ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया।

    परिपत्र के अनुसार, ‘राज्य में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को एहतियाती तौर पर कदम उठाने की जरूरत है। इसलिए, सभी पुलिसिया शाखाओं के यातायात पुलिस कर्मी वाहन चालकों के शराब पीकर गाड़ी चलाने की जांच नहीं करेंगे।’ करगांवकर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही यह जांच फिर शुरू की जाएगी। देश में अब तक कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं जहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 39 पर पहुंच गई है। 

  • 10:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चीन में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 3226 हुई

    बीजिंग: चीन में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,226 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,881 हो गई है। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में नोवल कोरोनावायरस संक्रमण के 21 नए मामलों और 13 मौतें होने की जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 12 और शान्शी प्रांत में एक की मौत हुई। आयोग ने कहा कि इस बीच 45 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं सोमवार को भी 930 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 202 घटकर 2,830 हो गई।

    चीन में सोमवार के अंत तक कुल कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,881 तक पहुंच गई, जिसमें 8,976 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 68,679 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 3,226 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 128 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। आयोग ने कहा कि मरीजों के निकट संपर्क में आए 9,351 लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। सोमवार को 1,105 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई।

    मध्यरात्रि तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में चार मौतों सहित 157 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, जबकि मकाऊ एसएआर में 11 और ताइवान में एक मौत सहित 67 मामलों की पुष्टि हुई थी। हांगकांग में 88, मकाऊ में 10 और ताइवान में 22 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

  • 9:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पटना के PMCH आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती सभी 6 के रिपोर्ट निगेटिव

    पटना: कोरोनावायरस को लेकर बिहार सरकार तमाम एहतियाती कदम उठ रही हैं। इसी के तहत कोरोना से संदिग्ध लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है। इस बीच, हालांकि बिहार में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। झारखंड के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उनकी पत्नी का भी रिपोर्ट सोमवार को आया है, जिसे निगेटिव पाया गया है।

    पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ़ विद्यापति चौधरी ने आईएएनएस को सोमवार को बताया कि आज (सोमवार) एक संदिग्ध पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां कोरोना के छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट आज आ गई है। सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं।

    चौधरी ने बताया कि आज आए संदिग्ध व्यक्ति के सैम्पल मंगलवार को भेजा जाएगा। पीएमसीएच के सूत्रों के मुताबिक झारखंड के आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी शादी के बाद इटली घूमने गए थे, जहां से लौटने पर उन्हें पटना हवाई अड्डे से सीधे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

    इधर, पीएमसीएच के प्राचार्य ने कहा कि सभी व्यक्तियों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं, इस कारण इन्हें घर पर निगरानी (होम सर्विलांस) में भी रखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक 57 संदिग्धों की जांच कराई गई है, परंतु अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

    बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस (निगरानी) पर रखा गया, जिसमें से 86 लोगों ने 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस के चलते नागपुर में धारा 144 लगाई गई

    नागपुर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों ने सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर में धारा 144 लगा दी। पुलिस ने कहा कि यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। इसके तहत लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर रोक रहेगी। 

    संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र कदम ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक तौर पर और भारत में भी फैल रहा है और नागपुर में इसके कुछ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर रोक लगाना जरूरी है। यह लोगों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

    वारसा: कोरोना वायरस से संक्रमित पोलैंड के पर्यावरण मंत्री माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं।

    वोस (29) ने सोमवार को ट्वीट किया, 'देश के एक वन्य कर्मचारी जिससे मैंने मुलाकात की थी उसके रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मैंने खुद को अलग रखा और जांच करवाई। जांच में मैं भी संक्रमित पाया गया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मैं अपने चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद करता हूं और हर बीमार व्यक्ति के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं।

    फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्रैंक रीस्टर, स्पेन की समता मंत्री इरेन मोंटेरो और ईरान की उपराष्ट्रपति मासूमेह इब्तिकार जैसे कुछ अन्य वैश्विक नेता भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं।

  • 9:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद पश्चिम अफ्रीकी देशों की सीमाएं सील

    डकार: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं और यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है। एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार यूरोप और एशिया की तुलना में अफ्रीका में कोरोना वायरस उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है लेकिन पश्चिमी अफ्रीका का बेनिन देश महाद्वीप का 28वां ऐसा देश है जहां सोमवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।

    वायरस के मद्देनजर कई देशों ने आपात उपायों की घोषणा की है। आइवरी कोस्ट ने कहा कि वह उन सभी देशों से यात्रा करने वाले सभी गैर-नागरिकों के लिए 15 दिनों के लिए अपनी सीमाएं सील कर रहा है जहां 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सेनेगल में सोमवार को 27वां मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया।

    उसने सात यूरोपीय और उत्तरी अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगा दी है। घाना ने सोमवार को स्कूल बंद करने के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी थी। वहीं यूक्रेन में सार्वजनिक यातायात, बार, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल बंद कर दिए गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कोरोना वायरस से कठोरता से निपटने का वादा करने के बाद यह कदम उठाया गया है। सरकार ने जेलेंस्की के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने घरेलू गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध सहित देश की तीन मेट्रो प्रणालियों - कीव, खारकिव और डिन्प्रो में- को तीन अप्रैल तक बंद करने की बात कही थी।

    सरकार ने बड़े कार्यक्रमों और 10 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी है। इस बीच, चिली और पेरू ने भी अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है। वहीं लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइन ने कहा कि वह विमान सेवाओं में 70 प्रतिशत तक कटौती कर रहा है क्योंकि क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। 

  • 9:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक में कोरोना वायरस के 2 और कंफर्म केस मिले। भारत में अब तक कुल 125 लोग पाए गए पॉजिटिव।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement