Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Live: देश में Coronavirus से पीड़ित लोगों की संख्या हुई 360, कई राज्यों ने किया लॉकडाउन का ऐलान

Live: देश में Coronavirus से पीड़ित लोगों की संख्या हुई 360, कई राज्यों ने किया लॉकडाउन का ऐलान

दुनिया भर से कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं। साथ ही सुबह 7 बजे से देश में 'जनता कर्फ्यू' भी लगा हुआ है। इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए ही जनता कर्फ्यू लागू है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 23, 2020 8:09 IST
Janta Curfew in Mumbai
Image Source : INDIA TV Janta Curfew in Mumbai

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं। धरती का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा, जहां इस जानलेवा वायरस के कदम न पड़े हों। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस ने कई राज्यों में जनजीवन को ठप कर दिया है। इंटरनेट हो या पान की दुकान, शहर हों या गांव, हर जगह कोरोना वायरस चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Janta Curfew Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भोपाल में लॉक डाउन को 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इससे पहले 24 मार्च की मध्यरात्रि तक था लॉक डाउन का ऐलान।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 360

  • 7:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित, केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति, मुख्यमंत्री ने लोगों से घरों में रहने के लिए कहा। 

  • 6:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने 'भाषा' को बताया कि प्रदेश के चार सात जिलों जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा और नरसिंहपुर को शनिवार से लॉकडाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सात जिलों में नरसिंहपुर में 14 दिनों तक बंद रहेगा, जबकि बाकी छह जिलों को दो या तीन दिनों तक बंद किया जाएगा।

  • 6:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 26 वर्षीय एक छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। यह भोपाल में कोविड—19 का पहला मामला है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर पांच हो गई है। 

  • 6:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के सात जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

  • 6:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:38 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नगालैंड में रविवार की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन: मुख्य सचिव टेमजेन टॉय।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो का संचालन आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने रविवार को बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप लखनऊ मेट्रो का संचालन भी 31 मार्च तक बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये यह कदम उठाना लाजमी हो गया है। 

  • 6:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:11 PM (IST) Posted by Khushbu

    योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वॉरियर्स के लिए घंटी बजाई। पीएम मोदी ने आज छतों, बालकनी से थाली और ताली बजाने की अपील की थी।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Khushbu

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर धन्यवाद दिया। घर की छतों, बालकनी, दरवाजों से ताली बजाकर लोग कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दे रहे हैं।

  • 5:04 PM (IST) Posted by Khushbu

    कोरोना वॉरियर्स को देश का सलाम, अपने घरों से से कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजा रहे हैं लोग

  • 3:10 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    उत्तर प्रदेश में सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा जनता कर्फ्यू

  • 2:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक बंद की गई

    दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक बंद की गई। दिल्ली से बाहर जाने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा भी 31 मार्च तक बंद की गई।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    21 जून तक मिलेगा कैंसल हुई टिकटों का रिफंड

    जिन ट्रेनों की यात्रा 22 मार्च सुबह 4 बजे से शुरू हुई हैं वह अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। कैंसल हुई टिकटों का रिफंड 21 जून तक मिलेगा। 

  • 1:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रोम से लाए गए 263 भारतीय ITBP के छावला कैंप पहुंचे

  • 1:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द की, केवल मालगाड़ी चलेंगी

    कोरोना वायरस को लेकर भारतीय रेलवे ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च तक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत सभी तरह की ट्रेनें रद्द। 22 मार्च की मध्यरात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक केवल मालगाड़ी चलेंगी। पढ़ें पूरी खबर

  • 12:51 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    ग्रेटर नोएडा में मिला एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, दुबई से लौटा था शख्स 

  • 12:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    इटली से लाए गए 263 भारतीयों को आईटीबीपी अलगाव केंद्र भेजा गया

    कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इटली से 263 भारतीयों को रविवार को स्वदेश लाया गया और उन्हें आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र में भेज दिया गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस विशेष विमान में 263 यात्री थे। विमान रोम से सुबह करीब दस बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।’’

  • 12:11 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    तमिलनाडु में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

  • 12:10 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कर्नाटक सरकार ने राज्य की सीमाएं बंद करने का फैसला किया

    कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाएं टाल दी हैं और राज्य की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किए जाने से राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों पर वीरानी छाई रही। 

  • 12:08 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हेमामालिनी ने की लोगों से ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का पालन करने की अपील

    कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने रविवार को ‘‘जनता कर्फ्यू’’ को सफल बनाने और लोगों से पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की है। हेमामालिनी ने एक वीडियो क्लिप जारी कर लोगों से अपील की है ‘‘कोरोना वायरस किसी परमाणु बम से कम नहीं है।

  • 12:07 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से निगेटिव पाए गए

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी कारेन पेंस कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पेंस और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस की जांच तब कराई जब उपराष्ट्रपति की टीम का एक सदस्य संक्रमित पाया गया। हालांकि संक्रमित व्यक्ति पेंस या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीधे संपर्क में कभी नहीं आया।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    बिहार में भी कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर से बिहार के मुंगेर लौटे एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई है, रविवार को इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

  • 11:33 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 74 हुए

    महाराष्ट्र में पिछले 10 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 74 हो गई है।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारतीय छात्रों ने ब्रिटेन में उच्चायोग परिसर में शरण ली

    भारतीय छात्रों के एक समूह ने शनिवार रात को लंदन में भारतीय उच्चायोग के परिसर में शरण मांगी। उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर यात्रा पाबंदियों के बावजूद विमान से भारत भेजे जाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...​

  • 11:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पंजाब भी 31 मार्च तक लागू करेगा लॉकडाउन

    कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकारें भी एक्टिव हो गई हैं। रविवार को पंजाब सरकार ने भी लॉक डाउन लागू कर दिया। पंजाब सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक यह लॉक डाउन 31 मार्च तक लागू रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

  • 11:20 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी रहें तैयार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता कर्फ्यू के लिए हमें आगे भी तैयार रहना होगा। कोरोना वायरस को हराने के लिए रविवार 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • 11:19 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    Coronavirus से एक और मौत, मुंबई में 55 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु

    देश में कोरोना वायरस की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद देश में इस वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 तक पहुंच गया है। रविवार को मुंबई के 55 वर्षीय व्यक्ति को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement