रेलवे मालगाड़ियों के जरिए लगातार आवश्यक समानों को गन्तव्य स्थानों पर पहुचा रहा है। आम दिनों की तरह रेलवे दिल्ली डिवीजन में खाद्य और दूसरी जरूरी चीजें पहुचाई जा रही हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर लगातार उतारे जा रहे हैं। यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। देश भर में लॉकडाउन के दौरान रेलवे के आवश्यक स्टॉफ लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, कंट्रोलर, गुड्स क्लर्क, मेंनटनेस स्टॉफ शामिल हैं। इन स्टाफों को रेलवे के विभिन्न विभागों में तैनात किया गया है। ये स्टॉफ पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं।
ड्यूटी पर तैनात रेलवे के सभी स्टॉफ को हैंड सैनिटाइजर, मॉस्क और दस्ताने उपलब्ध कराए गए हैं। दिल्ली डिवीजन के डीआरएम एस. जी. जैन के मुताबिक, कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे के सभी स्टॉफ आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं और पूरी तरह से अपने आपको सुरक्षित रख रहे हैं।