Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: मालगाड़ियों के जरिए दिल्ली पहुंच रहे जरूरी समान

Coronavirus: मालगाड़ियों के जरिए दिल्ली पहुंच रहे जरूरी समान

रेलवे मालगाड़ियों के जरिए लगातार आवश्यक समानों को गन्तव्य स्थानों पर पहुचा रहा है। आम दिनों की तरह रेलवे दिल्ली डिवीजन में खाद्य और दूसरी जरूरी चीजें पहुचाई जा रही हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर लगातार उतारे जा रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 27, 2020 17:28 IST
Coronavirus: Important goods reaching Delhi via goods trains- India TV Hindi
Image Source : FILE Coronavirus: Important goods reaching Delhi via goods trains

रेलवे मालगाड़ियों के जरिए लगातार आवश्यक समानों को गन्तव्य स्थानों पर पहुचा रहा है। आम दिनों की तरह रेलवे दिल्ली डिवीजन में खाद्य और दूसरी जरूरी चीजें पहुचाई जा रही हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर लगातार उतारे जा रहे हैं। यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। देश भर में लॉकडाउन के दौरान रेलवे के आवश्यक स्टॉफ लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, कंट्रोलर, गुड्स क्लर्क, मेंनटनेस स्टॉफ शामिल हैं। इन स्टाफों को रेलवे के विभिन्न विभागों में तैनात किया गया है। ये स्टॉफ पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं।

ड्यूटी पर तैनात रेलवे के सभी स्टॉफ को हैंड सैनिटाइजर, मॉस्क और दस्ताने उपलब्ध कराए गए हैं। दिल्ली डिवीजन के डीआरएम एस. जी. जैन के मुताबिक, कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे के सभी स्टॉफ आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं और पूरी तरह से अपने आपको सुरक्षित रख रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement