Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, सिर्फ़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी सुनवाई

कोरोना वायरस के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, सिर्फ़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र एक बड़ा फ़ैसला किया है। इसके तहत अब सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मामलों की सुनवाई होगी। इसके जरिए भी केवल जरूरी मामलों की सुनवाई की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 23, 2020 13:18 IST
कोरोना वायरस के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, सिर्फ़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी सु- India TV Hindi
कोरोना वायरस के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, सिर्फ़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र एक बड़ा फ़ैसला किया है। इसके तहत अब सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मामलों की सुनवाई होगी। इसके जरिए भी केवल जरूरी मामलों की सुनवाई की जाएगी। वकील घर से ही वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बहस कर सकेंगे। वकील अपने दफ़्तर में ही बैठकर स्काइप के ज़रिए सुनवाई में शामिल हो सकेंगे। जज कोर्ट रूम में ही बैठेंगे।

Related Stories

सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में वकीलों के चेंबर बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए वकीलों को मंगलवार शाम पांच बजे तक का वक्त दिया गया है और उन्हें फाइल और अपना सामान निकालने को कहा गया है। सभी वकीलों के चेंबरों को मंगलवार शाम को सील कर दिया जाएगा। उसके बाद किसी को भी सुप्रीम कोर्ट परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सीजेआई बोबडे ने कहा कि अब अदालत कोर्ट रूम में नहीं लगेंगी इसलिए वकीलों को भी आने की जरूरत नहीं। हर वीकेंड पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेगें कि छुट्टी की जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट अगले आदेश तक केवल बेहद जरूरी मामलों की ही सुनवाई करेगा। वहीं, वकीलों ने सीजेआई से कहा कि सभी मामलों में अपील दाखिल करने की सीमा चार हफ्ते बढ़ा दी जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement