Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: मुंबई लोकल रेल सेवा रोकने पर हो सकता है विचार, मुख्यमंत्री ने की पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल न करने की अपील

Coronavirus: मुंबई लोकल रेल सेवा रोकने पर हो सकता है विचार, मुख्यमंत्री ने की पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल न करने की अपील

देशभर में कोरोना वायरस के अबतक 168 मामले सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और दिल्ली में हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 19, 2020 14:04 IST
Coronavirus impact: Mumbai Local services can be suspended...- India TV Hindi
Coronavirus impact: Mumbai Local services can be suspended as CM Uddhav Thackeray appeals for less use of Public transport   

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में जनता से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने जनता से लोकल ट्रेन या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादा सफर न करने की अपील की है, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया है कि मुंबई में लोकल ट्रेन को बंद करने का फैसला 1 या 2 दिन में हो सकता है। मुंबई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा माध्यम मुंबई लोकल रेवले ही है। 

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं, राज्य में अबतक कुल 49 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें एक मामला ऐसा भी है जहां पर कोरोना वायरस की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले हैं और उसे और फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र क् स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में खाड़ी देशों से लगभग 26000 लोग पहुंच रहे हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 

देशभर में कोरोना वायरस के अबतक 168 मामले सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और दिल्ली में हैं। देशभर में केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठा रही हैं। प्रमुख शहरों में गैर जरूरी निजी व्यावसायिक जगहों को बंद रखने का निर्देश है और जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement