पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन किया गया है। लगभग सभी प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास गाजीपुर में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों को यूपी के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जाते हुए देखा गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाली जनता से आज भी अपील की थी कि वे सभी जो दिल्ली छोड़कर अपने-अपने राज्यों में वापस जा रहे हैं, हम उनसे शहर न छोड़ने की अपील करते हैं। हमने आपके लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए हैं। इस अपील के बावजूद भी लोगों का अपने राज्यों में पलायन का सिलसिला जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से अपील कर चुके है कि जहां हैं वही रहे। बेवजह घरों से बाहर ना निकले और सोशल संपर्क ना बनाए। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं, वहीं मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 724 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण की वजह से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।