Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. WhatsApp पर भी मिलेगी कोरोना वायरस की जानकारी, NPPA ने शेयर किया नंबर

WhatsApp पर भी मिलेगी कोरोना वायरस की जानकारी, NPPA ने शेयर किया नंबर

पहले से ही जारी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल के अलावा अब केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिसपर कोई भी कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के जवाब ऑटोमेटेड रिस्पांस सिस्टम के जरिए पा सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2020 9:17 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : FILE Coronavirus

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें तमाम जरूरी कदम उठा रही हैं और लोगों की इससे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दे रही हैं। पहले से ही जारी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल के अलावा अब केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिसपर कोई भी कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के जवाब ऑटोमेटेड रिस्पांस सिस्टम के जरिए पा सकता है। 

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने इसकी जानकारी दी। NPPA ने ट्वीट करके कहा, "सरकार ने कोरोना वायरस पर एक व्हाट्सएप चैटबूट (Chatbot) बनाया है। इसे MyGov कोरोना हेल्पडेस्क कहा गया है। 9013151515 नंबर व्हाट्सएप पर सेव करें और आपको कोरोना वायरस से संबंधित सवालों पर ऑटोमेटेड रिस्पांस मिलेगा।"

कोरोना वायरस के लिए सरकार और भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने +91-11-23978046 और टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया हुआ है। इसके अलावा ncov2019@gov.in ई-मेल आईडी पर भी लोग संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी केंद्र सरकार द्वारा  जारी की गई हैं। वहीं, इससे इतर तमाम राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में 19 मार्च की शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 149 एक्टिव केस थे। इसके अलावा 19 ऐसे केस थे, जिनके मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण देश में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस के 47 मामले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement