अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। सूरत में मंगलवार को दो व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई। उनमें से एक की उम्र 52 वर्ष थी जबकि दूसरे की 65 वर्ष थी। वहीं, पाटन में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद यह आंकड़ा 15 पर पहुंच गया। पाटन में इस वायरस के संक्रमण से हुई यह पहली मौत है। सूरत में 52 वर्षीय व्यक्ति स्थानीय स्तर पर वायरस से संक्रमित हुआ था और एसएमआईएमईआर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सूरत के नगर निगम उपायुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने कहा कि सूरत में ही 65 वर्षीय एक व्यक्ति में पांच अप्रैल को कोविड -19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पाटन का संक्रमित व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था और चार अप्रैल को उसमें संक्रमण पुष्टि हुई थी।
गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है जिनमें, अहमदाबाद में पांच, सूरत में चार, वडोदरा और भावनगर में दो-दो, पाटन और पंचमहल से एक-एक मौत दर्ज हुई है।